हिंदी सिनेमाजगत की मशहूर अभिनेत्री नूतन को तो आप जानते ही होंगे. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है. वहीं अब उनकी पोती प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) भी इंडस्ट्री में अपनी दादी की तरह ही खुद की पहचान बनाने में जुटी हैं. प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) के पिता मोहनीश बहल भी एक जाने मानें एक्टर हैं. फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपना ग्लैमर दिखाती रहती हैं